सोनभद्र। स्वच्छता अभियान के तहत जिले को स्वच्छ बनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा गांव में शुरू किए गए प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत सोमवार को सदर ब्लाक के ऊंचडीह ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी ने अपने गांव को भी इस मुहिम से जोड़ने कार्य किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा हर घर पर बोरी टांग कर लोगों को अपने घरों के बेकार पड़े प्लास्टिक को बोरी में रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अनुपम त्रिपाठी सहित सचिव राम विलास यादव, पंचायत सहायक नीतू सिंह सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, सफाई कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




