गुरम, सोनभद्र। युवा भारत जिला के महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा, हरिप्रसाद यादव व सतपाल यादव द्वारा रविवार को जिला कारागार के बंदियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विषय में बताया गया और योग को करने के लिए प्रेरित किया गया तथा बंदियों को योग के क्रम में सबसे पहले प्राणायाम फिर उसके बाद योगिक जोगिंग के 12 प्रकार के आसन तथा इसके पश्चात सूर्य नमस्कार के 12 पोज कराए गए तथा 12 दंड और 8 बैठक कराए गए और फिर उसके पश्चात शिविर के समापन में हरि प्रसाद यादव के द्वारा जलनेति और पाइपनेती का प्रदर्शन कर बंदियों को दिखाया गया तथा उससे होने वाले अनेकों लाभ के बारे में उन्हें बताया गया यहां तक कि कुछ बंदियो ने सामग्री की माग की है उन्होंने तो यह भी कहा कि इस सामग्री को आप हमें दिलवा दें तो हम सब भी अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए जलनेति और पाइप नेति का अभ्यास जेल में ही करते रहेंगे। पतंजलि योगपीठ जिला महामंत्री एवं सोशल

मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द जिन बंधुओं को इसकी आवश्यकता होगी उन्हें दिलाने का पूरा प्रयत्न किया जाएगा जिससे कि आप सभी जलनेति और पाइपनेती के अभ्यास में पारंगत हो जाएं और इससे होने वाले हजारों बीमारियों को जैसे साइनस की बीमारी नाक की हड्डी जो बढ़ जाती है उसकी बीमारी सिरदर्द ,अनिद्रा ,माइग्रेन, ब्रेन हेमरेज तमाम प्रकार की ऐसी बीमारियां हैं जो सिर से संबंधित हैं पीऐसी बीमारियों को जलनेति और पाइप नेति के द्वारा हम सभी दूर कर सकते हैं और पूरे उत्साह के साथ आज का यह निशुल्क योग शिविर पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाया गया और भारत माता की जय कार के साथ इस उत्साह से सारे बंदियों ने योग को किया कि देखने में बहुत सुंदर लगा और लगातार नियमित यहां योग चलता रहता है इसके लिए यवा भारत जिला महामंत्री युवा भारत योगी संकट मोचन ने जेल के मुखिया जगदंबा प्रसाद दुबे जी को बहुत vahi

धन्यवाद दिया और उनका आभार प्रकट करते हुए यह कहा कि जबसे आपने इस जेल के प्रभार को संभाला है तब से यहां स्वास्थ्य को लेकर नियमित आपके द्वारा कुछ ना कुछ शिविर प्रतिदिन लगाए जा ते हैं जिससे बंदी भी खुश रहते हैं और स्वस्थ भी रहते हैं।






