हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
सोनभद्र। निर्जला एकादशी के अवसर पर शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला के संयुक्त तत्वाधान में मंच के सदस्य रवि केजरीवाल के प्रतिष्ठान पर शरबत वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों से मारवाड़ी युवा मंच निर्जला एकादशी के उपलक्ष में शरबत का वितरण करता चला आ रहा है जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रातः 10:00 बजे से नगर स्थित शीतला मंदिर के पास मंच के सदस्य रवि केजरीवाल के प्रतिष्ठान पर शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शाखा सचिव शिखर केडिया ने बताया की आज के इस कार्यक्रम में कड़कती धूप में राहगीरों को ठंडे ठंडे शरबत का वितरण किया गया जिसको सेवन करके राहगीरों ने खूब आनंद लिया और मंच के सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने ने बताया की इस कार्यक्रम में लगभग 3000 राहगीरों ने शरबत का सेवन किया।

वही मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने कहां की मंच समाज सुधार एवं समाज सेवा के भाव से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है और इसी तरह आगे भी कार्यक्रम करता रहेगा और इसी क्रम में आने वाले 14 जून जो कि विश्व भर में विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है उस दिन मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा नगर में स्थित ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है और उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर में रक्तदान करे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया, रवि केजरीवाल, राकेश जालान, मोंटी थर्ड, देवांशु केजरीवाल, तरुण केडिया, कोषाध्यक्ष अनीता थर्ड, सुचिता खेतान, दीप्ति केडिया, सोनी गुप्ता, सुमन केजरीवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





