HIGHLIGHTS
- गरीब कल्याण जनसभा का हुआ भव्य आयोजन
- भाजपा जिला अध्यक्ष ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम प्रदान कर किया अतिथियों का स्वागत

(संवाददाता)
सोनभद्र। केन्द्र सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व राज्यसभा सांसद राम सकल उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने किया

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निरंतर गरीब कल्याण व सुशासन हेतु संकल्पित है 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित सरकार की प्रथम प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की रही और जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की रही और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति के लिए लाभ तय किए गए और वह लाभ उस तक पहुंचे इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल योजना, अटल पेंशन योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों परिवारों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे गरीब कल्याण के साथ-साथ विश्व में भारत का एक अलग स्थान है हम सभी केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।


वही सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के यशस्वी कार्यों की चर्चा आज संपूर्ण विश्व में हो रही है देश में कानून व्यवस्था से लेकर ढांचागत विकास तक की यात्रा अनवरत जारी है मजदूरों किसानों व्यापारियों के हित समाज का प्रत्येक व्यक्ति सुशासन के लाभ से लाभान्वित है किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य मोदी सरकार ने किया सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब बेटियों के विवाह की पहल भी भाजपा सरकार द्वारा किया गया जिसकी आज समाज सराहना कर रहा है

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामसकल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के मूल मंत्र को लेकर गरीब कल्याण के लिए समर्पित केंद्र की मोदी सरकार समूचे देश में योजना बनाकर विकास करने का कार्य कर रही है करो ना जैसी महामारी से योजना बनाकर जिस प्रकार मोदी सरकार ने कार्य किया या सराहनीय है भारत में बनी वैक्सीन समूचे विश्व के लिए संजीवनी साबित हो रही है मोदी सरकार में जनता का सम्मान व समस्याओं का समाधान की भी व्यवस्था की गई है जिसमें हर व्यक्ति की समस्या का समाधान हो सके मोदी सरकार जन जन के विकास एवं कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, सदर विधायक भूपेश चौबे, दुध्दी विधायक रामदुलारे, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री गोविंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष ओंकार केसरी, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे, अभिषेक सिंह चंदेल, उदय नाथ मौर्या, अशोक मौर्या, अनिल सिंह, गौतम, जिला मीडिया जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, आलोक सिंह, कमलेश चौबे सहित आदि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में आम जनमानस की उपस्थिति रही।






