गुरमा, सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा जिले में लगातार निशुल्क योग शिविर के माध्यम से योग का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को जिला कारागार में आने वाला आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर जेलर गदम्बा प्रसाद दुबे से योग शिक्षक योगी संकटमोचन ने चर्चा की।

वही इस दौरान योग शिक्षक द्वारा जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे को पतंजलि योगपीठ की जीवन दर्शन पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि योग शिक्षक योगी संकट मोचन द्वारा हर रविवार को निःशुल्क योग शिविर लगाया जाता है। और लोगो को योग के साथ साथ जड़ी बूटी एवं एक्यूप्रेशर के बारे में भी जानकारी दी जाती है।





