सोनभद्र। जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवम नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित शीतला माता धाम पर सदर विधायक भूपेश चौबे को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही, आग्रह किया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न रोका जाए।
वही व्यापारियों ने कहा कि वे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ नहीं हैं लेकिन अनावश्यक रूप से तोड़फोड़ कर उन्हें परेशान किया जाए। बताया कि कई जगह गहरी नालियों के चलते व्यापारियों ने चबूतरा बनवा रखा है या फिर बारिश का पानी दुकान में न आने पाए, इसके लिए टिनशेड लगवा रखा है।

जहां इनके चलते आवागमन या जल निकासी में कोई अवरोध आ रहा हो, उन्हें हटाया जाए लेकिन जहां इसके चलते यातायात और जल निकासी में कोई दिक्कत नहीं है, वहां कोई तोड़फोड़ न की जाए। व्यापारियों का कहना था कि कोरोना के चलते पिछले दो साल से वे मंदी की मार झेल रहे हैं। अब किसी तरह अपना व्यापार संभालने में वे जुटे हैं। यदि ऐसी स्थिति में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनके कारोबार को क्षति पहुंचाई गई तो उनके सामने गंभीर मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।

इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में व्यापार मंडल प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहा है लेकिन जरूरी है कि प्रशासन भी व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए समुचित सहयोग करे। मौके पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।






