उमेश केशरी (संवाददाता)
अहरौरा, मिर्जापुर। स्थानीय थाना के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे मेहंदीपुर चौराहे के समीप रोड क्रॉस करते समय बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदारपुर निवासी जयप्रकाश उम्र 45 वर्ष पुत्र अमरनाथ अपने 17 वर्षीय लड़के पवन के साथ इमलिया चट्टी से दवा लेकर बाइक से अपने घर मदारपुर जा रहा था की ज्योही मेहंदीपुर चौराहे के पास रोड क्रॉस कर रहा था कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों के सहयोग से दोनों घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दोनों को पैर में गंभीर चोट आई है प्राथमिक उपचार के बाद उपचार हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर को भेज दिया गया वही खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जूट गई।

