नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सोनिया और राहुल गांधी को भेजा समन

ED Action on Sonia and Rahul Gandhi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है और पूछताछ के लिए तलब किया है.

ED Action on Sonia and Rahul Gandhi in National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है. ईडी ने दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है और बताया जा रहा है कि 8 जून को उनसे पूछताछ की जाएगी. नोटिस को लेकर कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी और उसका नेतृत्व डरने और झुकने वाले नहीं है.

सोनिया गांधी देंगी ईडी के सवालों के जवाब

ईडी के एक्शन पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने बताया कि सोनिया गाांधी (Sonia Gandhi) खुद ईडी के दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों के जवाब देंगी. उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी बीमारी है. यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.’

हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं: रणदीप सुरजेवाला

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है. सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है. इस बार उन्होंने एक बार नई कायरना साजिश की है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है. साफ है कि तानाशाह डर गया है. हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं.’

2014-15 से चल रही है कार्रवाई: अभिषेक मनु सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा, ‘इन्हीं चीजों को लेकर 2014-15 से कार्रवाई चल रही है. आज इन्हीं चीजों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लाया गया है. ऐसे मामले में धनशोधन का आरोप लगाया जा रहा है, जिसमें धन के लेनदेन की बात ही नहीं है.’ उन्होंने दावा किया कि प्रतिशोध की भावना के तहत जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है.

इससे पहले पवन बंसल से हुई थी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता पवन बंसल (Pawan Bansal) से पूछताछ की थी. इस दौरान पवन बंसल से वित्तीय लेन-देन सहित कई पहलुओं को लेकर सवाल किए गए थे.

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें