सोनभद्र। भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध शासक राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध शासक राजमाता अहिल्याबाई होलकर ऐसी शासक थी कि जो अपने शासनकाल में गरीब मजदूर नौजवान एवं हर तबके के लोगों की मदद करने का काम करती थी और गरीबों मजदूरों की मसीहा थी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव ने जब उत्तर प्रदेश की कमान संभाली थी तो हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया था और हर समाज का विकास करने का काम किया। जयंती समारोह में मुख्य रूप से सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अनिल प्रधान, मनीष त्रिपाठी, कमलेश उर्फ नेता यादव, मुरारी मौर्या, प्रमोद यादव, राजनाथ, दीपक, सोनू, रितेश, मुकेश सहित आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।





