सोनभद्र। कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए बच्चों की सहायता हेतु संचालित पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम की वर्षगांठ के अवसर पर योजना से सम्बन्धी लाभार्थियों को जिला विकास अधिकारी ने दो बच्चों अंशिका व अंशुमान को स्नेह पत्र एवं रू0 पांच लाख तक के निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) कार्ड एवं डाकघर पासबुक आदि की किट उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण से अनाथ हुए सभी बच्चों को हर संभव किया जायेगा।

वही एन0आई0सी0 के कक्ष में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया, जिसमें रामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, अखिल नरायण देव पाण्डेय सी0डब्ल्यू0डी0 अध्यक्ष, पुनीत टण्डन जिला प्रोबेशन अधिकारी, ओम प्रकाश त्रिपाठी जे0डी0वी0, साधना मिश्रा, शेषमणि दूबे, रोमी पाठक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




