बीजेपी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी ने गुरुमंत्र दिए। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया
HIGHLIGHTS
- बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुआ मंथन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश की पहली कार्यसमिति की बैठक लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया गया। आयोजित इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए हमें अभी से तैयारी करके आगे बढ़ना होगा। आप सबके परिश्रम से एक बार फिर साकार होगा।

सीएम योगी ने कहा कि इन आठ वर्षों में देश एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ा है। भारत एक नए भारत बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र सरकार के सफलतम कार्यकाल के लिए सभी को बधाई दी। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी नेतृत्व पर विश्वास किया। इन वर्षों में यूपी में जिस यात्रा को आगे बढ़ाया वो आप सबके सामने है।

उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते एक अविश्वास की स्थिति पैदा की थी। प्रदेश के लिए जो धारणाएं देश और दुनिया में बन चुकी थी। इन पांच वर्षों में भले ही तीन वर्ष ही काम करने को मिले हो, दो वर्ष इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के प्रबंधन और उससे हर नागरिक को राहत मिल सके, इस दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर के आगे बढ़ाए थे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि इसमें ज्यादा समय हमें प्रबंधन और इससे आम नागरिक को राहत मिल सके, इसमें लगाना पड़ा। सीएम ने कहा कि इन सबके बावजूद 2017 से पहले यूपी के बारे में देश और दुनिया मे क्या धारणा थी, राजनीतिक दलों और सरकारों के बारे में प्रदेश की जनता की क्या धारणा थी, अब जब 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी है, उस समय राजनीति दल और सरकार के बारे में क्या धारणा होनी चाहिए, ये सब आपके सामने है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचने का परिणाम हम सबके सामने रहा है। केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को लेकर पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश पिछले पायदान में रहता था, आज उन सभी योजनाओं में लगभग 4 दर्जन ऐसी योजनाएं हैं, जो योजनाएं इज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करती हैं, उन योजनाओं में जिनमें यूपी का कोई स्थान नहीं होता था, आज उन सभी योजनाओं में प्रदेश अग्रणी भूमिका के साथ देश के सामने एक नई भूमिका के साथ सबके सामने खड़ा है।

सीएम ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब काशी ने जो अंगड़ाई ली है, वो हम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम का भव्य उद्घाटन होने के बाद प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए काशी आ रहा है। काशी पीएम मोदी के विजन के अनुरूप अपने नाम को सार्थक कर रहा है। सीएम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें अभी से तैयारी करके आगे बढ़ना होगा। उत्तर प्रदेश 75 सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से बढ़े इस लक्ष्य को लेकर हम सब कार्य करेंगे।

वही प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम तमाम चुनौतियों के बीच यूपी में पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम योगी के सरकार के कार्यों के आधार पर दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हुए हैं। इस शानदार जीत के हकदार भाजपा संगठन के देवतुल्य कार्यकर्ता हैं। अब हमारी नवनिर्वाचित सरकार अपने नए बजट के साथ लोक कल्याण संकल्प को गीता की तरह पूज्य मानकर गांव विकास की नई धारा बहाने को तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह महामंत्री (संगठन) कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण नारायण शुक्ल, अश्वनी त्यागी, अमर पाल मौर्य, सुब्रत पाठक, प्रियंका रावत, अनूप गुप्ता के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद हैं।
वही बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्रीय मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं।
