HIGHLIGHTS
- अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 40 गाड़ियों का किया गया चालानफर्जी परमिट के मामले में एक व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की, की गयी कार्यवाही
सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी के निर्देशन में श्री सहदेव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के नेतृत्व में टीमों का गठन कर अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसमें तहसील राबर्ट्सगंज के अन्तर्गत लोढ़ी-मारकुण्डी सम्पर्क मार्ग पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, सी0ओ0सी0टी0 राजकुमार तिवारी, ए0आर0टी0ओ0 एस0के0 राय, सी0टी0ओ0 बद्री विशाल, खान अधिकारी राहुल सिंह, खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र, सर्वेयर संतोष पाल के नेतृत्व में सड़क मार्ग मारकुण्डी पर अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग वाहनों की संघन जाॅच की गयी।

जिसमें 22 वाहन अवैध लोडिंग व परिवहन करते हुए पकड़े गये, इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की गयी। फर्जी परमिट के मामले में एक व्यक्ति के विरूद्ध राबर्ट्सगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही भी की गयी। इसी प्रकार से ओबरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत चोपन में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार ओबरा, खनन विभाग के टीम ने संयुक्त रूप से अवैध लोडिंग व अवैध परिवहन करते हुए 7 वाहनों को पकड़ा, इनके मालिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार से तहसील दुद्धी के अन्तर्गत हाथीनाला व अन्य स्थानों पर उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में अवैध परिवहन/ओवर लोडिंग करते हुए 11 वाहनों को पकड़ा गया, इनके मालिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की गयी।




