HIGHLIGHTS
- आदिवासी बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने की किया अपील
- टीवी मुफ्त एवं कुपोषण मिटाने का दिलाया संकल्प
- उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वयंसेवी संगठनों को किया सम्मानित

(संवाददाता)
सोनभद्र। जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आई उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनपद के आदिवासी बाहुल्य ब्लाक बभनी स्थित सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम चपकी में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आगे बढ़ने का सबसे उपयोगी शस्त्र है आदिवासी परिवारों को बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। सरकारी योजनाएं हमें बुनियादी जरूरतों के लिए आश्वस्त करती हैं, लेकिन सिर्फ उसके सहारे हम आगे नहीं बढ़ सकते। अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर आदिवासी-वनवासी परिवार उन्हें बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लें।

वही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सात आदिवासी परिवारों को वनाधिकार कानून के तहत पट्टे का प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान 123 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विभिन्न संस्थाओं को गोद दिया गया तथा सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बेहतर कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने, कुपोषण मिटाने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लोगों से अपील किया।

कार्यक्रम के अंत में राज्य सभा सांसद रामशकल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद त्यागी, आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के कुलपति बिजेंद्र सिंह, समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव गोंड, दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड, सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष श्रीराम पाठक, संगठन मंत्री आनंद, डीएम चंद्र विजय सिंह, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





