वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष एवं चोरा चोरी शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर में “संग्रहालय, सांस्कृतिक शिक्षा के केंद्र” विषयक पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का प्रारंभ अजय श्रीवास्तव, पूर्व अधीक्षण पुरातत्वविद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप बोलते हुए अजय श्रीवास्तव ने कहा संग्रहालय हमारे समाज की धरोहर होते हैं, समाज को न शिक्षित करते हैं बल्कि भविष्य के शोध के लिए आधार भूमि का कार्य करते हैं। वही व्याख्यान का संचालन डॉ सुजीत कुमार चौबे द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरेन्द्र नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ स्वतंत्र सिंह, शैज़, पंच बहादुर, मनोज कुमार, महेंद्र लाल, विनय, वीरेंद्र, गणेश प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

