सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल परिसर में मंगलवार को ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रबंध निर्देशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही क्राफ्ट एंड आर्ट व प्रशिक्षण शिविर मे योग के प्रशिक्षण आचार्य योगी संकटमोचन तथा नृत्य प्रशिक्षक चार्ली ने कार्यक्रम को गति प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार श्रीवास्तव शिविर ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 180 बच्चों ने भाग लिया जिसमें योगा आर्ट एंड क्राफ्ट नृत्य संगीत का भव्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य सलाहकार संतोष कुमार पांडे, प्रधानाचार्य अम्बर उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, के.डी. पांडे, निर्मला यादव, साधना पांडे, आंचल, आकृति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




