सोनभद्र। मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत 18 मई 2022 दिन बुधवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप / चौपाल का आयोजन किया जाना है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह का आगमन होगा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लगाया जाएगा कैंप जिला महिला चिकित्सालय तथा प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जनपद में संचालित संस्थाओं का करेंगी।

निरीक्षण इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य जनसुनवाई के साथ साथ महिलाओं की चिकित्सकीय स्थिति को भी जमीनी हकीकत से परखेगी व जिला महिला चिकित्सालय तथा प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद में संचालित संस्थाओं का निरीक्षण करेंगी। आयोजित कैंप में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, के पात्र लाभार्थियों का पंजीयन भी तत्काल कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी पुनीत टण्डन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।




