चुर्क, सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा जिले में लगातार निशुल्क योग शिविर लगाकर लोगों को योग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को चुर्क स्थित पुलिस चौकी में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक योगी संकटमोचन ने कहा गया कि समाज के तमाम समस्याओं को सुलझाने का कार्य आप सुरक्षाकर्मियों के द्वारा किया जाता है जिससे 24 घंटे आप निरंतर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी करते हैं और आपका दिनचर्या ठीक ढंग से नहीं हो पाता न सोने का सही समय और न जगने का सही समय और न सही समय पर भोजन कर पाते हैं। सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते निभाते समाज के हर कार्य को सुलभ संचालित करने का प्रयास आप सब के द्वारा किया जाता है। और इसकी जिम्मेदारी हम सभी की बनती है कि आप भी निरोग बने रहें स्वस्थ रहें ताकि समाज हित में जो कार्य आपके द्वारा किए जाते हैं उस कार्य में कोई विघ्न और बाधा न उत्पन्न हो और हमारा समाज हंसता खेलता हुआ सुंदर सा बना रहे।

आयोजित योग शिविर में योग आसन तथा प्राणायाम करके सिखाया और उसके बारे में एक एक योगासन के महत्व को समझाया गया जैसे माइग्रेन के लिए प्राणायामो में भ्रामरी प्राणायाम तथा एलर्जी के लिए भस्त्रिका प्राणायाम और वही आसनों में सर्वांगासन कमर व बालों के लिए तथा मंडूक आसन शुगर के लिए, एक पाद वृत्त आसन पेट के लिए तथा शीर्षासन, हलासन इसी प्रकार से मयूरासन सहित तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत सारे आसनों को बताया गया और उनका हर एक लाभ भी समझाया गया तथा यह संकल्प दिलाया गया कि आप सभी अपने दिनचर्या में योग को एक घंटा शामिल अवश्य करेंगे और समाज को सुधारते हुए अपने स्वास्थ्य को भी सुधार करते चलेंगे।

वही चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने योग करने का संकल्प लेते हुए कहा कि हम सभी प्रतिदिन तनाव में रहते हुए कार्य करते है और अब इन प्राणायाम को करेंगे ताकि हमें तनाव से मुक्ति मिल सके। कार्यक्रम का समापन हास्य आसन, भजन कीर्तन और फिर शांति पाठ के साथ किया गया। इस दौरान गुड्डू सोनकर, अवनीश, गौरव सिंह, वकील कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, कोमल कांत सिंह, विजय कुमार, बब्बन रावत, बलराम श्रीवास्तव सहित आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।




