HIGHLIGHTS
- बैंक आफ इंडिया दुद्धी ने जमा कराए दो लाख तिरपन हजार
दुद्धी, सोनभद्र। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तहसील प्रांगण में किया गया। बकाया ऋण दाताओं द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न खातों में दो लाख 53 हजार रुपए की वसूली बैंक ऑफ इंडिया शाखा दुद्धी द्वारा की गई, अन्य बैंक शाखाओं के वसूली की अधिकृत जानकारी समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो सकी थी।

लोक अदालत के माध्यम से एकमुश्त समाधान योजना के तहत विशेष छूट प्रदान कर ऋण दाताओं को कर्ज से मुक्ति का समाधान शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा दुद्धी मैनेजर विनोद कुमार यादव, राजीव रंजन शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक शाखा अमवार, चंद्रसेन कुमार शाखा प्रबंधक रेणुकूट, राकेश कुमार शाखा प्रबंधक दुद्धी, अनिमेष सिंह अमवार वरिष्ठ प्रबंधक, रविंद्र कुमार शाखा प्रबंधक विंढमगंज, शंकर कुमार शाखा प्रबंधक दुद्धी, मनोज कुमार शाखा प्रबंधक अनपरा, पवन कुमार शाखा प्रबंधक चपकी, बैंक ऑफ इंडिया आलोक कुमार सोनी, विनोद कुमार, संजय कुमार, शेखर कुमार, प्रमोद कुमार सहित विभिन्न क्षेत्रों से बैंक के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।




