अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। ओबरा तापीय विद्युत संयंत्र में होने वाली किसी सकारात्मक परिस्थितियों से निपटने के लिए ओबरा एवं सोनभद्र जिले में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर उत्पन्न आकास्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए एक संयुक्त प्रभाव कारी मैकेनिज्म उत्पन्न करना है

जिससे किसी भी आपदा में त्वरित एवं प्रभावकारी प्रणाली विकसित की जा सके तथा जन धन की हानि को बचाया जा सके इसी क्रम के साथ एक संयुक्त माक ड्रिल का आयोजन होगा जिसमें निम्नलिखित आकस्मिक आपदाएं शामिल होंगी जहां पर आपदा प्रबंधन के लिए एक विशेष कार्य बल एनडीआरएफ एसडीआरएफ का गठन किया गया है माक ड्रिल वास्तविक परिस्थितियों में होने वाली घटनाओं से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद करती है तथा ऑपरेशन के दौरान होने वाली कमियों को दूर करती है यहां पर इसी प्रकार के माक ड्रिल को प्रस्तुत करने जा रहे हैं किसी भी आपदा के साथ एरिया का कार्डन किया जाता है

जिसे आप देख रहे हैं सी आई एस एफ इकाई ओबरा की क्युआरटी टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है मौके पर उपस्थित कमांडेंट एचआर शर्मा, एनडीआरएफ सहायक कमांडेंट स्वराजकमल ,जी एम जी के मिश्रा ,एसडीएम ओबरा रमेश कुमार, सी ओ ओबरा, ओबरा थाना प्रभारी,परिजन हॉस्पिटल सीजीएम, गौतम जी, मनीष कुमार,बी पी तिवारी, बीएस गोरे, राहुल सिंह, कुलदीप कुमार,इत्यादि लोग मौजूद रहे।




