सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र का एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डल अध्यक्ष अखिलेश वत्स, जनपद संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी व सहसंयोजक इन्दु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के प्रभारी मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह चौधरी जी ( कैबिनेट मंत्री पंचायती राज), दयाशंकर मिश्र ‘ दयालु’ जी (राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार आयुष मंत्रालय) व माननीय सुरेश राही जी ( राज्यमंत्री कारागार) से रविवार को सर्किट हाउस लोढ़ी, राबर्ट्सगंज में मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल मंत्रीगण से मिलकर मा० मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन देकर सोनभद्र बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत् शिक्षक/शिक्षिकाओं से संबंधित जिले के अंदर स्थानान्तरण, पदोन्नति, जो पद रिक्त होने पर भी विगत पांच वर्षों से नही हुई, आकांक्षी जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण अथवा विशेषभत्ता या अवकाश देने 17140/18150 वेतन विसंगति दूर करने, 2014 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को GIS की सुविधा देने व 68500 शिक्षक भर्ती के आवंटन प्रकिया पर वार्ता कर तकनीकी विन्दुओं पर विधिवत चर्चा की। माननीय मंत्रीगणों ने समस्त बिंदुओं को विधिवत सुना व ठोस आश्वासन दिया कि इन विषयों पर प्रमुखता से माननीय मुख्यमंत्री जी व सम्बन्धित माननीय बेसिकशिक्षामंत्री जी से वार्ता कर शीघ्र ही समस्त निदान कराया जाएगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र, विन्ध्याचल मण्डल शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधि मंडल में अखिलेश ‘वत्स’, अशोक कुमार त्रिपाठी , इन्दु प्रकाश सिंह, संदीप तिवारी, गणेश पांडेय, हिमांशु मिश्र, मनीष राय आदि शिक्षकगण उपस्थित रहें।




