सोनभद्र। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। चौथी लहर की आशंका के बीच जहां एक तरफ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई गई है, वहीं स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड वार्ड व 560 बेड आरक्षित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में स्थापित सभी नौ आक्सीजन प्लांट को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक जिले में कोविड के तीन संक्रमित मरीज मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरएस ठाकुर ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली है। अस्पताल में चाक चौबंद प्रबंध किया गया है। कोरोना से बचने के लिए ट्रेसिग, ट्रैकिग व ट्रीटमेंट की रणनीति अपनाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 560 बेड की तैयारी की गई है। यह व्यवस्था पांच सरकारी व छह निजी अस्पताल में है। सीएचसी अनपरा में 50, सीएचसी म्योरपुर में 50, सीएचसी शाहगंज में 50, सीएचसी मधुपुर में 50, बेड व निजी अस्पतालों में जीवन ज्योति क्रिश्चियन हास्पिटल में 10, साईं हास्पिटल में 10, हिडालको रेनुसागर में 35, हिडालको रेणुकूट में 35, एनटीपीसी शक्तिनगर में 35, एनटीपीसी रिहंद नगर में 35 बेड की क्षमता है।

आक्सीजन प्लांट सक्रिय
आक्सीजन प्लांट के नोडल अधिकारी डा. अमृत राय ने बताया कि जनपद में कुल नौ आक्सीजन प्लांट हैं। सभी को पीडियाट्रिक आईसीयू, कोविड वार्ड में जोड़ा गया है। जिला अस्पताल में एक हजार 4,45 एलपीएम क्षमता का प्लांट है। जिले में कुल 3706 एलपीएम क्षमता का प्लांट स्थापित है। इसके अलावा 85 आक्सीजन कंसट्रेटर हैं। 22 से अधिक वेंटिलेटर है।




