अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। आठवें ओबरा कप प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मुकाबला लॉयड लायंस ओबरा बनाम ओबरा राइजर्स के बीच निर्धारित 10 – 10 ओवरों का मुकाबला खेला गया, लॉयड लायंस ओबरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉयड लायंस ने निर्धारित 10 ओवरों में 40 रनो का लक्ष्य रखा, कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सका, ओबरा राइजर्स के सबसे सफल गेंदबाज धीरज रहे जिन्होंने 4 विकेट लिया।

जवाब में उतरी ओबरा रोजर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया, ओबरा राईजर्स के सबसे सफल बल्लेबाज ध्रुव रहे जिन्होंने 23 रनो की सफल पारी खेली व 1 बहुमूल्य विकेट भी लिए, इस मैच का मैन ऑफ द मैच ओबरा रोजर्स के खिलाड़ी ध्रुव धीमान को इं अंकित प्रकाश के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया, दूसरा मुकाबला फीट इलेवन बनाम रेड ब्लैक ओबरा के बीच खेला गया, निर्धारित 10 ओवरों के मुकाबले में फिट ईलेवेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए फीट इलेवन ने 10 ओवरों में 5विकेट खोकर 69 रनो का लक्ष्य रखा।

जिसमे अविनाश पाल के 33 रन सर्वाधिक रहे, रेड ब्लैक के सबसे सफल गेंदबाजा आशीष रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए जवाब में उतरी रेड ब्लैक की पूरी टीम 56 रनो पर सिमट गई रोमांचक मैच में फीट ईलेवन ओबरा विजेता हूई रेड ब्लैक ओबरा के सबसे सफल बल्लेबाज सद्दाम रहे जिन्होंने 14 रनो का योगदान दिया फीट एलेवन के सबसे सफल गेंदबाज विजय यादव रहे जिन्होंने 3 विकट लिए इस मैच का मैन ऑफ द मैच अविनाश पाल को दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में प्रदीप शर्मा व रोशन सिंह रहे, स्कोरर की भूमिका में बबलू मिश्रा रहे, कॉमेंटेटर की भूमिका में संकट मोचन झा रहे।

प्रतियोगिता में आयोजन के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह,आयोजन सचिव प्रदीप शर्मा, आशुतोष सिंह , बृजेश शर्मा, संदीप सिंह, सोनल, सूरज मिश्रा, दीपू , प्रदीप कनौजिया, आदि लोग उपस्थित हुए।




