HIGHLIGHTS
- लखनऊ में आयोजित प्रांतीय सभा अनुगूंज कार्यक्रम में भाग लिया मायुम सोनभद्र के सदस्यों ने
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

(संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा लखनऊ में आयोजित प्रांतीय सभा अनुगूंज कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र को अति विशिष्ट शाखा के सम्मान से सम्मानित किया गया। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष अनुराग चाँदवासिया ने किया। कार्यक्रम में सोनभद्र से मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं संगठन के प्रांतीय रक्तदान संयोजक व शाखा सचिव शिखर केडिया एवं प्रांतीय मारवाड़ी भाषा संयोजक पंकज कनोडिया ने व मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला की शाखा अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने भाग लिया।

बताते चलें कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वर्ष पर्यंत समाजसेवी कार्यक्रम जैसे रक्तदान व कैंसर जांच शिविर एवं जागरूकता, जल संरक्षण, अमृतधारा प्याऊ, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, नेत्रदान, देहदान, गौसेवा, एम्बुलेंस सेवा सहित आदि समाज सेवा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कराती रहती है।

आयोजित कार्यक्रम मंच परिचर्चा, संगठन विस्तार, आगामी सेवा कार्यक्रम सहित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्था के मुखपत्र “म्हारी यात्रा अनुगूंज अंक” का विमोचन सम्पादक संदीप अग्रवाल व मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश भर में संगठन की 68 शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।




