- शक्ति नगर स्थित राहुल पैलेस पर चला बाबा का बुलडोजर
शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर बस स्टैंड स्थित अवैध रुप से कब्जा कर एनसीएल खड़िया की भूमि पर बनाये होटल पर बुधवार सुबह बाबा का बुलडोजर चल गया। क्षेत्र में सुबह से ही बाबा के बुलडोजर की आवाज गुंजने लगी और देखते ही देखते प्रशासन की मौजूदगी में होटल जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया।

कोटा न्याय पंचायत से पूर्व मे दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे मुनीब गुप्ता का राहुल पैलेस व उसके समीप ही पप्पू यादव द्वारा एनसीएल खड़िया परियोजना की भूमि अराजी नंबर 441 पर अवैध रुप से धन के बल पर बनाये होटल पर पूर्व निर्धारित योजना के तहत बुधवार सुबह दुद्धी उपजिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्र पिपरी, क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा, एनसीएल खड़िया के अधिकारी व काफी संख्या में पुलिस फोर्स सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रही।

30 अप्रैल को प्रशासन द्वारा पहले ही नोटिस देकर अतिक्रमणकारी को होटल हटाना का फरमान जारी कर दिया गया था। पिछले चार दिनों से क्षेत्र में जिस बात की चर्चा जोरो शोर से हो रही थी, वह दिन आज आ ही गया और बाबा का बुलडोजर चला तो अवैध अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नोटिस देने के बाद स्थानीय प्रशासन पर्याप्त सुरक्षाबल मुहैया कराने में जुट गई थी।

बुधवार सुबह दुद्धी उपजिलाधिकारी पिपरी क्षेत्राधिकारी शक्तिनगर थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया था, ताकि होटल जमींदोज करने के दौरान कोई खलल न डाल सके। ध्वस्तीकरण के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं मार्निंग वाक पर निकले लोग भी बाबा का बुलडोजर चलते हुए देखने के लिए मौजूद रहे। देखते ही देखते चंद मिनटों मे होटल धराशायी हो गया।
अतिक्रमणकारियों को दोबारा निर्माण न कराने की हिदायत प्रशासन द्वारा दिया गया है। कुछ महिने पूर्व ही मुनीब गुप्ता ने शायद यह सोचकर भाजपा का दामन थामा होगा की शायद होटल कार्यवाही से बच जाये, लेकिन वह भी होटल को बचाने में नाकाम रहा। अब देखना है की खड़िया बाजार तिराहे से दाहिने मार्ग पर रेलवे पटरी के निकट एनसीएल व रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता है या नही।




