HIGHLIGHTS
- साथ इंडिया फाउंडेशन एनजीओ के नेतृत्व में लगाया गया कैंप

मिर्जापुर। साथ इंडिया फाउंडेशन एनजीओ के नेतृत्व में अहरौरा महुली गांव में स्थित संत एग्नेस कॉन्वेंट स्कूल में 12 वर्ष आयु से 18 वर्ष आयु के बच्चो के लिए तथा बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए दिन सोमवार को दूसरी डोज के साथ कोविड -19 वैक्सिनेशन कैंप लगाया गया। संत एग्नेस स्कूल के साथ साथ संत शाई स्कूल तथा विंध्य पब्लिक स्कूल, डिवाइन स्कूल व अन्य स्कूली बच्चो सहित आदि लोगो को स्वास्थ्य विभाग टीम मिर्जापुर द्वारा कोरोना वैक्सिन लगाया गया।
वही एनजीओ के डायरेक्टर एसके श्याम ने बताया कि हमारी संस्था इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा ही तत्पर तथा बच्चो तथा बुजुर्गो के सेहत प्रति सतर्क रहती है और आगे भी इस तरह के कैंप अन्य स्कूलों तथा गांवों में बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए अयोजित कराएगी। और आगे भी लोगो को इसके प्रति जागरूक करने के साथ वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेगी।
संत एग्नेस स्कूल के प्रीसिपल लोकपति सिंह ने बच्चो के वैक्सिनेशन कैंप के सहयोग के लिए पूरी एनजीओ टीम को धन्यवाद दिया। और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए आगे भी एनजीओ को पूरा सहयोग देते रहेंगे। इस दौरान एनजीओ के डायरेक्टर एसके श्याम, ज्वाइंट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, एनजीओ के ऑपरेशन मैनेजर सरोज सिंह, प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार सिंह, धीरज केशरी एनजीओ सदस्यों तथा संत एग्नेस के प्रबन्धक विजय सिंह, प्रिंसिपल लोकपति सिंह, वॉइस प्रिंसिपल अमित श्रीवास्तव, अकाउंटेंट सोनी देवी, तथा अन्य स्टाफ चादनी देवी, सुरेश जी, सलाम सर, जितेंद्र सर, माधुरी मैडम, अर्चना, साखिब, साधना सुनीता उपस्थित रहे।
