HIGHLIGHTS
- गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम
सोनभद्र। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मंगलवार को महादेव के अनन्य भक्त श्रीहरि नारायण के छठवें अवतार अजर, अमर, अविनाशी और धर्म रक्षक भगवान परशुराम जी का प्राकट्य दिवस मनाया गया। गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में नाको गाँव मे आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सर्वप्रथम आचार्य पंडित अमरेश चन्द मिश्र द्वारा विधि विधान से पूजन कराया।

इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे भगवान परशुराम को याद करते हुए धर्म की रक्षा के लिए संकल्प बध्य हो कार्य करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि आज हम सभी को भगवान परशुराम के आदर्श को अपने अंदर आत्मसात करने की जरूरत है तभी हम सभी मानव जीवन का कल्याण सम्भव हो सकेगा ।

इस अवसर पर आचार्य पीडी पाण्डेय, गोबिंद चौबे, आलोक चौबे, रमेश चौबे, रमाशंकर चौबे, कुंअर चौबे, सच्चिदानन्द मिश्र, प्रशांत मिश्र, मनोज देव पाण्डेय, विजय कान्त देव पाण्डेय, पंडित आलोक पाण्डेय प्रभाशंकर चतुर्वेदी, मोहन चौबे, गड्डु तिवारी, प्रियांशु चतुर्वेदी इत्यादि विप्र समुदाय के लोग मौजूद रहे ।




