डाला, सोनभद्र। स्थानीय वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सम्बद्ध महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी डाला में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र, छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन टेबलेट वितरण योजना के तहत छात्रों में स्मार्ट फोन टेबलेट वितरित किया गया।

सोमवार को वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित श्री निवास दुबे के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य के एन ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भुपेश चौबे रहें और विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे, ओम प्रकाश तिवारी, हनुमान सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चौबे ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है और उनके लिए रोजगार के क्षेत्र में काम करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाकर भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियां कर रहे है।योगी सरकार छात्र छात्राओं को टेक्निकल शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का कार्य कर रही है।

संबोधित करने के पश्चात मुख्य अतिथि सदर विधायक भुपेश चौबे के द्वारा परास्नातक में अध्यनरत तृतीय सेमेस्टर के चयनित तीस छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। जिसमें तीन छात्र व 27 छात्रा शामिल रहीं।
इस दौरान हनुमान सिंह,भैरों बाबा, शिव प्रकाश शुक्ला उर्फ धारे शुक्ला, शिव कुमार, रामू दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबलू, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू, राजू शुक्ला, संदीप कुमार सिंह, मोनू, विशाल कुमार, महेश सोनी,रमाशंकर, अविनाश कुमार, रजत एवं डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर मौजूद रहे।




