डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी के गेट पर चौकी प्रभारी ने स्टाल लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाकर तपती गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास किया। सोमवार को सुबह डाला सीमेंट वर्क्स के सौजन्य से डाला पुलिस चौकी के गेट पर स्टाल लगाकर राहगीर व आम नागरिक, मजदूर एवं स्कूल के बच्चों को गर्मी से राहत दिलवाने के लिए रूवाबजा युक्त शर्बत पिलाया गया।

इस दौरान डाला सीमेंट वर्क्स के रूप में रमेश पाण्डेय एवं डाला पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर अपने सभी स्टाफ के साथ मिलकर इस आयोजित कार्यक्रम में राहगीर व नागरिकों स्कूली बच्चों को बुला-बुला कर शर्बत पिलाया और कहा कि बिना आवश्यक कार्य के आप लोग कड़कड़ाती धूप में बाहर ना निकले। धूप से बचने का प्रयास करें। इस दौरान डाला पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर, डाला सीमेंट वर्क्स रमेश पाण्डेय, रिशु जायसवाल, सोनू आदि मौजूद रहें।




