
डाला, सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक बोलेरो व मैजिक में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों के चालक सहित पांच लोग घायल हो गए ।हाथीनाला थाना के अनुसार हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर गरदरवा मोड़ के पास बोलेरो और टाटा मैजिक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टाटा मैजिक पर चालक सहित सवार 4 व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें चालक अर्जुन कुमार गुप्ता (35) पुत्र राजेश्वर उम्र निवासी कनकपुर थाना रमना, गढ़वा झारखंड, राम लखन पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम बहेरा डोल हाथीनाला सोनभद्र, राम जन्म पुत्र शेष मन निवासी रजखड़ थाना दुद्धी सोनभद्र,

वही बोलेरो में सवार चालक सहित दो व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें चालक रोहित पटेल (22) पुत्र स्वर्गीय सदानंद पटेल उम्र निवासी बीडर थाना दुद्धी, इंद्रदेव पटेल पुत्र धनराज पटेल निवासी बिडर दुद्धी सोनभद्र घायल हो गए। घायल सभी व्यक्तियों को सीएचसी दुद्धी भेजवा दिया गया और घायल व्यक्तियों के सभी परिजनों को सूचना दे दी गई है।




