अजीत सिंह
ओबरा, सोनभद्र। ओबरा नगर के बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर सेक्टर 3 के प्रांगण में महारूद्र सेवा समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह (टीपू) की देखरेख में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें भव्य रासलीला वृंदावन के रासाचार्य स्वामी श्री ईश्वरचंद्र महाराज के मुखारविंद से श्री श्याम बिहारी रासलीला मंडल के द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है।

कार्यक्रम दिनांक 6 मई 2022 से 11 माई 2022 तक सायं समय 7:00 से 10:00 बजे तक बाबा भूतेश्वर दरबार के प्रांगण में कार्यक्रम आरंभ होना है। यह कार्यक्रम श्री श्री बम बम लहरी ब्रतधारी महाराज के सानिध्य में होगा। जिसमें की दूरदराज से बड़े-बड़े संतो समाजों का आगमन निश्चित हुआ है जो रासलीला की शोभा बढ़ाएंगे।

आयोजन समिति ने रासलीला के पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ओबरा नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद ले और पुण्य के भागी बने।




