सुकृत, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर ट्रस्ट की मासिक बैठक शुक्रवार को समय शाम 5 बजे से ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि गर्मी के मौसम में जहाँ पर आवागमन अधिक है जैसे बस स्टैंड, चौराहा, धार्मिक स्थल, घर पर, समरसेबुल के आस-पास के स्थानों पर नि:शुल्क प्याऊँ की ब्यवस्था की जाय जिससे राहगीरों को मई- जून के महीने में प्यास लगने पर पानी पी सकें। बैठक के दौरान महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव ने प्रस्ताव रखा कि महिलाओं व ग्रामीण बालिकाओं को जागरूक किया जाय ताकि वे अपने अधिकारों व हक की लड़ाई लड़ सकें तथा शिक्षित हो कर समाज की सेवा नि: स्वार्थ भाव से करती रहें। ट्रस्ट में जिला व ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक महिलाओं जोड़ना तथा जिम्मेदारी सौंपी जाए।

बैठक को आगे बढ़ाते हुए जिला सचिव चंदौली मदन मोहन जी ने यह प्रस्ताव रखा कि सदस्यों व पदाधिकारी गणों द्वारा ट्रस्ट के कोष में नियमित मासिक सहयोग राशि जमा करते रहें तथा समाज सेवी बंधुओं से भी सहयोग प्राप्त करते रहें।
उपरोक्त प्रस्तावों पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया।

अंत में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रधान ट्रस्टी गौतम विश्वकर्मा के द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डाक्टर दिनेश कुमार, जिला सचिव चंदौली मदन मोहन, जिला सचिव सोनभद्र महिला मंच राधिका यादव, सदस्य गण मदन लाल यादव, सूरज मणि तथा सरवरे अख्तर मौजूद रहे।




