HIGHLIGHTS
- एनसीएल और पुलिस की छापेमारी में माल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
शक्तिनगर, सोनभद्र। गुरूवार को एनसीएल खड़िया सुरक्षा प्रभारी व शक्तिनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में स्थित कबाड़ियों के दुकानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी से कबाड़ियों में हड़कम मच गया। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एनसीएल परियोजना माइंस से सटे रेलवे लाईन पर भी पहुँची, जहाँ पर सयुक्त टीम को दो रोलर एक पाईप को साथ देख उन्हें घरदबोचा गया।

दोनों आरोपियों के पास से पाए दो रोलर एक पाईप को एनसीएल के अधिकारियों ने एनसीएल का ही बताया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों समेत चोरी के माल को थाना लाया गया। उक्त संबंध में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम राजू बसोर पुत्र जीतलाल बसोर निवासी अम्बेडकर नगर, थाना शक्तिनगर व रामावतार बसोर पुत्र लाले बसोर निवासी अम्बेडकर नगर थाना, शक्तिनगर बताया। जाँच कर मुकदमा 0045 / 2022 धारा 41/411/ 414 पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में अवैध कबाड़ दुकान, डीज़ल व कोयला समेत मादक पदार्थों का कारोबार करने वालो की खैर नही, अब या तो वो अपना अवैध कारोबार बंद कर सही रास्ते पर आ जाये या फिर जेल जाने के लिए तैयार हो जाये। क्योंकि पूर्ण रूप से अभियान चलाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। विशेष तौर पर क्षेत्र में अवैध रूप से फैलाये कबाड़ के कारोबार को बंद करे और जिनके पास कबाड़ दुकान चलाने का लाइसेंस है, वो पूर्ण रूप से दस्तावेज दिखाने के साथ अपने कबाड़ दुकानों व गोदामों में सीसीटीवी कैमरा लगा कर सही ढंग से कार्य करें।




