सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में दया पुत्र रामधनी के घर में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें घरेलू सामान सहित कुल 8 पशु जल गये। जिनमें तीन गाय, 3 बछिया व दो बकरियां झुलस कर मर गई । इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

आपको बताते चलें कि परिवार झाड़ू बनाने का कारोबार करता था तथा मजदूरी करके किसी तरह जीवनोपार्जन करते था और इस हादसे में उनके द्वारा बनाए गए तीन-चार गट्ठर झाड़ू सहित उसका सारा सामान भी जलकर राख हो गया। घटना के वक्त परिवार का कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था। सभी लोग काम पर गए हुए थे।

लोगों ने उन्हें फोन के द्वारा सूचित किये। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तथा ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डायल 112 सहित सुकृत पुलिस चौकी की पूरी टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई




