डाला, सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को ट्रक द्वारा बच्चों को ओबरा स्कूल से लेकर आ रही मारुति कार को ओवरटेक करते हुए वैष्णो मंदिर के पास टक्कर मार दिया, जिससे वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बैठे स्कूली बच्चें व ड्राइवर बाल-बाल बचे।

बताते चलें कि वैष्णो मंदिर के पास वाहन का आवागमन एक रोड बंद हो जाने के कारण काफी दिनों से एक ही तरफ से हो रहा है। जिसके कारण काफी जाम की स्थिति लग जाती है। छोटे छोट वाहनों को बड़े वाहन ओवरटेक करने में कई बार क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। स्थानीय प्रशासन को भी आवागमन को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है। पर अभी भी स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई हैं।




