HIGHLIGHTS
- ग्राम पंचायत खजूरी के आंगनवाड़ी केन्द्र पर हुआ कैंप का आयोजन
- मिशन शक्ति 4.0 के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार- प्रसार

(संवाददाता)
सोनभद्र। मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक दुद्धी के नगर पालिका, ग्राम पंचायत खजूरी में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र से नीतू यति सिंह द्वारा कैम्प में उपस्थित लोगों को बताया गया कि इस कैम्प के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे आदि योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है।


इस दौरान बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे,परामर्शदाता सुधीर शर्मा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रजनी देवी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विपिन कुमार कनौजिया द्वारा किया गया।




