डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला नगर में स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को रमजान माह के अलविदा जुमा पर नमाजियों ने मस्जिद में नमाज अदा की। डाला मस्जिद के पेश इमाम जुबेर आलम ने मस्जिद में तकरीरों में रमजान के पवित्र महीने की अहमियत बताई तथा मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं मांगी।

नमाज़ में लोगों ने खुदा से भारत में आपसी भाईचारा कायम रखने तथा हर बुरी नजर से हिफाजत के लिए भी दुआएं मांगी गई। इस मौके पर शहनवाज,फिरोज, इब्राहिम,दिलकुम अंसारी,गोलू, इमरान, मोहम्मद युसूफ, दानिश आदि लोग मौजूद रहे। अलविदा जुमा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में स्वयं डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।




