अनपरा, सोनभद्र। हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अतिथि गृह में ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों एवं सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत बतौर मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव ने स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व रोजगार बढ़ाने सम्बन्धी हुनर और जीविकोपार्जन जैसे बिन्दु पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो पर क्षेत्र के ग्रामीणों के उत्थान के लिए ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श कर रूपरेखा तय किया।

अध्यक्ष ऊर्जा ने अपने उदबोधन में कहा कि सीएसआर के तहत गाॅव के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर शिक्षा का प्रसार एवं प्रचार करना अति आवश्यक है। साथ ही नवयुवको के विकास के लिए विभिन्न पहलू पर विचार विमर्श किया गया। इसके पूर्व मानव संसाधन शैलेश विक्रम सिंह ने अतिथियों के प्रति अपना अभार प्रकट करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे की भावना से ही हम एक सौर्हादपुर्ण वातावरण विकसित कर हम विकास की ओर आगे बढ़ सकते हैं।

इस अवसर पर हेड मेन्टीनेस संजय सिंह, हितेन्द्र झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सी एस आर हेड अनिल झा ने स्नेह मिलन में आए ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम प्रधानों को शाल भेंट करके उन्हे सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में अनपरा, परासी, गरबन्धा, बिछरी, रेहटा, बाॅसी, कुलडोमरी, मकरा व रणहोर के ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ग्राम पंचायत में निवास कर रहे ग्रामीणों का जीवन स्तर उठाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये। साथ ही सी एस आर के द्वारा किये गये इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंशा की।




