डाला, सोनभद्र। शुक्रवार को स्थानीय नगर क्षेत्र में सदर विधायक भुपेश चौबे के नेतृत्व में भाजपा माइक्रो डोनेशन अभियान का कैंप व स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता माइक्रो डोनेशन व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जुट जाएं।

उन्होने कहा कि नमो एप के जरिए पांच रुपए से लेकर अधिकतम एक हजार रुपये का सहयोग किया जा सकता है। पार्टी को डोनेशन देने पर ईमेल के जरिए रसीद भी मिलेगी। हर बूथ में संपर्क कर कम से कम 10 लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाए।

वही शुक्रवार की सुबह विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में सेक्टर बी स्थित काली मंदिर परिसर, समेत आसपास के स्थानों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर झाड़ू व फावड़ा से सड़क किनारे झाड़ियों सहित आने जाने वाले मार्ग की साफ,सफाई की गई। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह (सोनू), पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार (बबलू), मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, महेश सोनी, रमाशंकर, शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे।




