राबर्टसगंज (सोनभद्र) : सलखन स्थित पीएचसी केन्द्र पर बृहस्पतिवार को 35 आशा एवम 4 आशा संगनी को हाइजीन किट देकर उन्हें साफ सफाई की जानकारी दी गई, और साथ ही टी0 बी0 के बच्चों को गोद लेने की जानकारी भी दीया गया।

उन्हें बताया गया कि अगर आपको टी0 बी0 से बीमार बच्चों के बारे में पता चलता है तो तत्काल रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र संस्था को उनके नम्बर पर काॅल करके सूचित करें। रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र उन बच्चों को गोद लेके उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उनकी टी0 बी0 बीमारी सही होने तक लेगी।

इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाखा सोनभद्र कमेटी के सदस्य रूपेश कुमार गुप्ता, विनय कुमार श्रीवास्तव, सचिव डॉ सुमन कुमार जायसवाल के साथ चिकित्सालय के चिकित्सक एवम अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




