HIGHLIGHTS
- सरकार की छवि धूमिल कर रहे अधिकारी
दुद्धी, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों को बिजली प्रदाता जनपद सोनभद्र बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि कर रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि प्रदेश में कहीं पर भी बिजली कटौती ना हो, फिर भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बिजली ना देने पर तुले हुए हैं, जो ठीक नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं।

गर्मी का दिन होने के कारण लोग घरों में ही रहते हैं। बिजली न रहने पर बच्चे और महिलाओं को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ लोगों का कनेक्शन काटने पर तुले हुए हैं। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने कहां की बिजली विभाग के एक्सईएन और एसडीओ और जेई की मनमानी के कारण लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। जबकि वास्तविकता यह है कि इस संबंध में इनसे ऊपर के अधिकारियों को यह पता होता है कि बिजली की आपूर्ति सही ढंग से दी जा रही है। जब उनसे बिजली कटौती के संबंध में दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है, तब उनको पता चलता है कि इस क्षेत्र में बिजली नहीं है।

बिजली विभाग के अधिकारी सरकार की छवि धूमिल करने पर पड़े हुए हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ऐसे जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी जानबूझकर परेशान करते हैं और लाइट काट देते हैं जो उचित नहीं है। अग्रहरी ने कहा कि यदि इसी प्रकार की मनमानी चलती रही तो कभी भी सड़क पर उतरा जा सकता है। उसके साथ साथ धरना और प्रदर्शन भी होगा, अधिकारियों का घेराव भी होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।




