HIGHLIGHTS
- पशु पक्षी व मवेशियों के ऊपर आया पानी के भारी संकट
- फुलवार,महुली,जोरुखाड़,पतरीहा सहित दर्जनों गांवों के पशुपालको की बढ़ी मुसीबत

विंढमगंज, सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के थाना विंढमगंज अंतर्गत गांवों के बीच से होकर लगातार बहने वाली मालिया नदी को पूरी तरह से सुख जाने से मवेशियों व पशु पक्षियों के ऊपर पानी के भारी संकट आ गया है। पानी के समस्या को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यहाँ पानी की घोर क़िल्लत के बावजूद भी ग्राम पंचायत या सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई कदम नही उठाया गया। जिससे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

ग्रामीणों दसई यादव,मुकेश,अवधेश,वीरेन्द्र कुमार,संजय,अरुण कुमार ने बताया कि मलिया नदी पूरी तरह से सुख गई हैं। जिससे हम सभी ग्रामीण व पशुपालको के सामने पशुओं के लिय पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।




