HIGHLIGHTS
- निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु सीएमएस को किया निर्देशित

(संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ई0 अशोक कुमार यादव ने सोमवार को जिला अस्पताल के पीकू वार्ड, एनआरसी वार्ड, वन स्टाफ सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में साफ-सफाई के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु सीएमएस को निर्देशित किया।

इसके बाद बाल गृह बालक उरमौरा, खुला अल्प आश्रय गृह गुरमुरा, बाल गृह बालिका, बाल गृह, शिशु व आंगनबाड़ी केन्द्र उरमौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेहतर ढंग से व्यवस्थाएं करने एवं साथ ही दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या जिला प्रोबेशन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कोविड-19 से प्रभावित बच्चे एवं एकल परिवारों के आवास पर जाकर मुलाकात भी किया।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, सीएमएस डाॅ0 कान्ति कुमार,प्रशान्त शुक्ला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन, राजेश सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी रावटसगंज सुजीत सिंह, दुद्धी शैलेश राम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे सदस्य अमित सिंह चन्देल,मांडवी सिंह,रंजना चौबे, अमरेश चंद्र पाठक किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, शीला सिंह, जिला समन्वयक सुश्री साधना मिश्रा, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी सीमा द्विवेदी, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नेहा अग्रहरि, सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, वीणा राव, विपिन कुमार कनौजिया, रविता मौर्या, ओ•आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।




