सोनभद्र। सोमवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सहिजन खुर्द ग्राम में ग्राम प्रधान रश्मि सिंह, सोनू कोल के यहां पहुंचकर वहां पर उपस्थित आम जन मानस की समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा उसके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियोें को निर्देशित किया और
उन्होंने ने ग्राम समूह पेयजल योजना बेलाही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशुतोष दूबे अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) से कार्य पूर्ण होने के सम्बन्ध में जानकारी लिया।

अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नवम्बर, 2022 तक परियोजना के निर्माण के कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाये और पेयजल योजना के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दिया जाये।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित आम जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम समूह पेयजल योजना बेलाही के माध्यम से लगभग 233 गांवों में 1 लाख 60 हजार आबादी को ‘‘हर घर को नल से जल‘‘ की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि 2024 तक हर घर को नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने उपस्थित ग्राम समूह की महिलाओं से वार्ता करते हुए कहा कि व समूह के माध्यम रोजगार कर खुद को आत्मनिर्भर बनाते हुए परिवार को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने इस दौरान महिलाओं के रहन- सहन के बारे में जानकारी ली और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, बृद्धा व विधवा पेंशन, राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोन पम्प कैनाल के कार्य की गुणवत्ता को देखा, गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर उन्होंने उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता के जाॅच हेतु टीम गठित करने के लिए जिलाधिकारी से कहा कि यदि गुणवत्ता ठीक न पायी जाये, तो सम्बन्धित अधिकारी व ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जाये।

इस कैबिनेट मंत्री जी ने बेलाही परिसर में पौधा रोपण भी किया और लोगों से पौधा रोपित करने के लिए कहा इस मौके पर संजीव गौंड़ राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग, सांसद पकौड़ी लाल कोल, रामसकल सांसद राज्यसभा, भूपेश चैबे विधायक सदर, डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या विधायक घोरावल, रामदुलार, विधायक दुद्धी, अजीत चैबे जिलाध्यक्ष, अनुप तिवारी मीडिया प्रभारी, अजीत रावत ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सहित आदि लोग उपस्थित रहें।




