डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बाड़ी में एक खड़ी हाइवा में पीछे से एक अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें चालक सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रात्रि चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर खड़ी हाईवा में राबर्ट्सगंज की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो सवार पीडब्ल्यूडी जेई सुनील कुमार (36) पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी ह्रदयपुर चंदौली, शिक्षामित्र गुलाब प्रसाद (43) पुत्र लुलू निवासी सरईगढ़ राबर्ट्सगंज एवं चालक मुनेश्वर (45) पुत्र फेकू निवासी सिकरीया कला पन्नूगंज फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर हमराहियों संग पहुंचे चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल कर खुद के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गए। जहाँ डाक्टरों ने घायलों की हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों की गम्भीर हालत देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।




