डाला, सोनभद्र। शनिवार को देर शाम चोपन थाना क्षेत्र के मालोघाट टोलप्लाजा के पहले डिवाइडर कटिंग के पास किसी अज्ञात वाहन के धक्के से एक बाइक सवार की मौत और बाइक चालक घायल हो गया। वहीं अज्ञान वाहन मौके से फरार हो गई।

घायल बाइक चालक अनिल कुमार केवट (30) पुत्र स्व0 बुद्धू प्रसाद केवट निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर 04 विन्ध्यनगर सोनभद्र ने बताया कि हमलोग मिर्जापुर से विन्ध्यनगर जा रहे थे कि डिवाइडर कटिंग के पास एक कार एकाएक घुमा दिया जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर टक्कर लगने पर रोड पर घिसटते हुए गिर गया। जिसमें मेरे साथ बैठा श्याम बिंद (छोटू) (22) पुत्र स्व0 मुकुंद लाल निवासी एसडीएम बंगला के पीछे रेनुकूट की मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना टोलप्लाजा इंचार्ज ने चोपन थाने को दिया। सूचना मिलते ही डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर एवं चोपन थानाध्यक्ष के.के सिंह अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिये।




