डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अल्ट्राटेक सुपर ट्रक पार्किंग में अचानक एक बालू लदे खड़े सीज ट्रक में आग लग जाने से हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया जब अल्ट्राटेक सुपर ट्रक पार्किंग में एक बालू लदे खड़े सीज ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक से तेज लपटें देखकर आस-पास के लोगों समेत सुरक्षा गार्ड ने शोर मचाकर पुलिस व अल्ट्राटेक दमकल विभाग को सूचना दी।जानकारी पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

अल्ट्राटेक सुपर ट्रक पार्किंग में करीब दो माह पूर्व से खनन विभाग द्वारा सीज किए गए बालू लदे चौदह चक्का ट्रक में दोपहर के बाद अबूझ हाल में अचानक ट्रक के केबिन से आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं। यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।जानकारी होने पर पहुंचे चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने मौजूद लोगों को दूर रहने की हिदायत देकर तत्काल अल्ट्राटेक कंपनी से फायर ब्रिगेड वाहन को बुलाया।

एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से ट्रक का केबिन जलकर राख हो गया। वंही आग की तेज लपटों से आसपास के छोटे छोटे पौधे भी जल गए।




