गौतम विश्वकर्मा
डाला, सोनभद्र। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना “सर्व शिक्षा अभियान” के क्रम में शनिवार को सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से जनपद सोनभद्र के डाला में बच्चों द्वारा “स्कूल चलो अभियान” जागरूकता रैली निकाली गई।

यह अभियान ग्रामीणों व ड्राप्ट आउट बच्चों को जागरूक करने के लिए निकाला गया। तथा बच्चों द्वारा नारा भी लगाया गया कि- आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे, सब पढ़ें- सब बढ़ें। पापा – मम्मी, मेरा नाम लिखा दो, मैं भी पढ़ने जाउँगी।

अंत में ट्रस्ट के जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र- मनोज कुमार अग्रहरि द्वारा 21 गरीब बच्चों में नि:शुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया । बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। श्री अग्रहरि द्वारा बच्चों
को समझाया गया कि लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षित होना बहुत जरुरी है, दोनों का समान अधिकार है। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। नया सत्र शुरू हो चुका है।

इस लिए सभी बच्चे कल से स्कूल जाने की तैयारी करो। इस वितरण कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र मनोज कुमार अग्रहरि, ग्रामीण लोग तथा बच्चे सम्मिलित रहे।




