अनपरा, सोनभद्र। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा अनपरा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक के रूप में इंजीनियर साहू राम चौहान का संगठनात्मक दौरा अनपरा तापीय परियोजना में हुआ। आपने संगठन कार्यालय में पदाधिकारियों की मीटिंग कर उनके समस्याओं को सुना एवं संरक्षक ने संगठन के साथियों की महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार एवं प्रबंधन से अपील की।

अनुरक्षण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, सिविल अनुरक्षण में काफी लेटलतीफी होते हुए देखा जा रहा है। टेंडर समय से पहले समाप्त हो जा रहा है। जिससे अनुरक्षण का कार्य बाधित हो रहा है। नए आवंटित आवासों का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, अक्सर यह सुनने में आता है कि टेंडर समाप्त हो चुका है। एक कक्षीय फील्ड हॉस्टल के कमरों की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी है। फिर भी हमारे अवर अभियंता साथी बद से बदतर स्थिति में रहने को मजबूर हैं।

हॉस्पिटल के मुद्दों पर आपने कहा की अनपरा तापीय परियोजना हॉस्पिटल से अन्यत्र रिफर होने पर मरीजों का पैकेज के नाम पर उनके वास्तविक खर्च की कटौती की जा रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है। प्रबंधन को इस पर ध्यान देना चाहिए और मरीजों के बाहरी हॉस्पिटल के खर्चों की पूरी प्रतिपूर्ति दिया जाना चाहिए।

आपने यह भी बताया कि यह देखा गया है कि उत्पादन निगम के मशीनों का वार्षिक अनुरक्षण समय से नहीं कराया जा रहा है। जिससे कार्मिकों को मशीनों के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कार्मिक आहत है और चुनौती भरे परिवेश में भी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं लगन से संपादित कर रहे हैं।
मौजूदा स्थिति कर्मचारियों एवं निगम की मशीनों के लिए कतई हितकारी नहीं है।

सरकार से एवं उच्च प्रबंधन से अपील है कि अभियंता के सभी जायद समस्याओं का समय से निराकरण करें। जिससे कार्मिक पूरी लगन एवं निष्ठा से अपने कार्य को संपादित हो सके। आपने सरकार व प्रबंधन को जूनियर इंजीनियर संगठन की तरफ से पूरी तरह से आश्वस्त किया कि हमारे साथी अवर अभियंता, प्रोन्नत अभियंता उत्पादन निगम के उत्पादन को शीर्ष स्तर तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करते रहेंगे। इस अवसर पर इंजीनियर आशुतोष द्विवेदी, इंजीनियर के के पांडे, इंजीनियर सुरेश सिंह, इंजीनियर नित्यानंद सिंह, इंजीनियर सत्यम यादव, इंजीनियर डीएस यादव, इंजीनियर समून अहमद इत्यादि उपस्थित रहे।




