सुकृत, सोनभद्र। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना “सर्व शिक्षा अभियान” के क्रम में आज दिनांक 22 अप्रैल 2022एल को जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की जिला महिला सचिव सोनभद्र व सामाजिक कार्यकर्ती राधिका यादव द्वारा सुकृत ग्राम सभा में घर- घर जाकर ड्राफ्ट आउट बच्चों को जागरूक किया गया तथा बच्चों के माता- पिता को समझाया गया कि आधी रोटी हीं खाईये लेकिन अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजिए।

चाहे लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षित होना बहुत जरुरी है, दोनों का समान अधिकार है। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। नया सत्र 2022-23 शुरू हो चुका है, इस लिए उन्होंने अभिभावकों से सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में अपने -अपने बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन कराने की अपील की।

इस अभियान में ग्रामीणों ने राधिका यादव जी का काफी सपोर्ट किया तथा अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार भी हुए। स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट के इस अभियान की काफी सराहना की।




