डाला, सोनभद्र। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी डाला खन्ना कैंप के सामने एक अनियंत्रित बल्कर ने जा रहे कैश वैन को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे कैश वैन छतिग्रस्त हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित खन्ना कैंप के सामने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर कैश वैन राबर्ट्सगंज से डाला आया था, जो की वापस जाते समय पिछे से आ रही बल्कर ने टक्कर मार दी। जिसमें कैश वैन गाड़ी छतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची डाला पुलिस व पिआरबी 112 ने बल्कर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गए।




